मेरठ, अप्रैल 27 -- मेरठ। कार्यालय संवाददाता छठी वाहिनी पीएसी में खेली गई 30वीं यूपी पुलिस वार्षिक कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। शानदार प्रदर्शन करते हुए मेरठ जोन की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी। मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन भानु भास्कर ने विजेता-उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। विशिष्ठ अतिथि छठी वाहिनी पीएसी सेनानायक आलोक दुबे रहीं। कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता में कुश्ती, बॉक्सिंग, बॉडी बिल्डिंग और आर्म रेसलिंग के जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले। प्रदेशभर के 13 जोन से आए 850 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन रोमांचक मुकाबले हुए। महिला वर्ग फ्री स्टाइल कुश्ती में मेरठ जोन टीम विजेता और वाराणसी जोन उपविजेता। महिला वर्ग बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मेरठ जोन ने बाजी मारी। आगरा जोन द्वितीय स्थान पर रहा। आर्म रेसलिंग मुक...