मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- मुरादाबाद। सोनकपुर स्टेडियम के कुश्ती कोच गोविंद सिंह को पांचवीं बार राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती टीम का कोच बनाया गया है। 11 से 14 दिसंबर तक अहमदाबाद गुजरात में पुरुष व महिला राष्ट्रीय सीनियर कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश सीनियर कुश्ती टीम का सोनकपुर स्टेडियम में कार्यरत कुश्ती प्रशिक्षक गोविंद कुमार यादव को प्रशिक्षक बनाया गया है। इन्होंने अब तक सब जूनियर, खेलो इंडिया, जूनियर, सीनियर कुश्ती टीम को अनेकों बार प्रशिक्षक के रूप में राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षण दिया है। क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार सिंह, संयुक्त सचिव ओलंपिक संघ उत्तर प्रदेश डा. अजय विक्रम पाठक, जिला कुश्ती संघ सचिव पवन कुमार सिसोदिया, रामकृपाल,प्रदीप सक्सेना आदि ने इन्हें शुभकामनाएं दी...