साहिबगंज, अक्टूबर 5 -- साहिबगंज : झारखंड राज्य कुश्ती संघ के तत्वावधान में 6 ठा सीनियर साहिबगंज जिला फ्री स्टाइल एवं ग्रीको-रोमन पुरुष/महिला कुश्ती चयन प्रतियोगिता के लिए जिला से प्रतिभागी पहलवानों के लिए ट्रायल कराया गया। स्थानीय सिदो कान्हू स्टेडियम के कुश्ती हॉल में यह ट्रायल हुआ। जिसमें कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। ट्रायल का शुभारंभ बजरंगबली की पूजा-अर्चना व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीएसई सह जिला खेल पदाधिकारी कुमार हर्ष मौजूद थे। उनका स्वागत जिला कुश्ती संघ नेा शाल ओढ़ाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। संघ अध्यक्ष रमेश साह ने बताया कि चयन प्रतियोगिता में कुल 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 50 पुरुष और 20 महिला पहलवान शामिल थे। उन्होंने कहा कि विजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाए...