गोंडा, दिसम्बर 15 -- रुपईडीह। रग्घू बाबा देवस्थान तेलिया कोट में आयोजित कुश्ती देखने के दौरान कुछ लोगों ने किशोर को पीट किया। इसकी शिकायत पिता मुनीजर दूबे ने पुलिस से की। कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जेठपुरवा ककरहा के निवासी मुनीजर दूबे ने पुलिस को एक शिकायती पत्र देकर कहा कि उसका लड़का अभिषेक द्विवेदी तेलिया कोट के रग्घू बाबा देवस्थान पर आयोजित कुश्ती दंगल को देखने के लिए गया हुआ था। आरोप है कि वहां सूरज पांडे निवासी हरखापुर व सोमित मिश्रा निवासी बेलवा बाजार ने उसे मारा पीटा व जान से मार डालने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि मुनीजर दूबे के शिकायती पत्र पर दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर घायल को चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...