सहरसा, जून 21 -- सहरसा, नगर संवाददाता। खेल भवन सहरसा में आगामी 22 जुन से से अंडर-14 बालक, बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का चयन ट्रायल होगा। साथ हीं सहरसा आउटडोर स्टेडियम 23 एवं 24 जून को अंडर- 14 बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल होगा। जिला खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि इसमें 12 से 14 वर्ष आयु के खिलाड़ी भाग ले सकेंगे। कक्षा नौ के छात्र - छात्रा भी ट्रायल में शामिल हो सकते है।खिलाडियों को मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केन्द्र में निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। यहां पढ़ाई और खेल से जुड़ा पुरा खर्च केन्द्र उठाएगा। चयन शारीरिक दक्षता यानी बैट्री टेस्ट और खेल कौशल में मिलें अंको के आधार पर होगा।राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नामांकन में विशेष छूट दी जायेगी।...