प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 1 -- बीरापुर, हिन्दुस्तान संवाद। पांडेयतारा में कुश्ती का आयोजन किया गया। इसमें कई जिलों के पहलवान इकट्ठा हुए। अंतिम कुश्ती प्रयागराज और गाजीपुर के पहलवान के बीच हुई, जिसमें प्रयागराज के पहलवान ने गाजीपुर के पहलवान को हराकर खिताब अपने नाम किया। विजेता को नकद पुरस्कार समिति की तरफ से दिया गया। शिवगढ़ के पांडेयतारा में मंगलवार को मेले में दंगल का आयोजन हुआ। इसमें प्रतापगढ़, रायबरेली, प्रयागराज, जौनपुर, भदोहीं, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, गोरखपुर, सुल्तानपुर के कुल 47 पहलवानों ने हिस्सा लिया। जिसमें तीन महिला पहलवान भी थीं। जिनकी कुश्ती कराई गई। कुश्ती का 11वां और अंतिम राउंड प्रयागराज के मुकेश मंडल और गाजीपुर के मोनू शुक्ल के बीच हुआ। जिसमें प्रयागराज के मुकेश मंडल विजयी हुए। श्रीजानकी वल्लभौ विजयते रामलीला सेवा समि...