पाकुड़, जून 23 -- प्रखंड के घाटचोरा गांव में फूलो झानो क्लब की ओर से आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता का समापन रविवार की शाम को हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य उपासना मरांडी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में कुल 16 दिग्गज पहलवानों ने भाग लिया था। कुश्ती प्रतियोगिता का फाइनल साहिबगंज के पहलवान मनीष कुमार यादव एवं पाकुड़िया के होपनबाबू किस्कू के बीच हुआ। रोमांचक दाव पेंच में साहिबगंज के मनीष कुमार यादव ने होपोनबाबू किस्कू को पटखनी देते हुए विजेता बने। झामुमो नेत्री उपासना मरांडी ने विजेता खिलाड़ी को 30 हजार रुपये नगद एवं उपविजेता पहलवान को 25 हजार रुपये नगद देकर सम्मानित किया। लोगों को संबोधित करते हुए उपासना मरांडी ने कहा कि कुश्ती दंगल पुरानी परंपरा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। विलुप्त हो रही इस कला को आज ज...