वाराणसी, दिसम्बर 12 -- वाराणसी। मऊ में 25 से 27 दिसंबर तक राज्यस्तरीय बालिका सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है। इसमें वाराणसी मंडल की टीम भाग लेगी। टीम चयन के लिए सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 15 दिसंबर को सुबह 9 बजे से जिलास्तरीय ट्रायल और 18 दिसंबर को सुबह 10 बजे से मंडलस्तरीय ट्रायल होगा। वाराणसी कुश्ती संघ के संयुक्त सचिव गोरख यादव ने बताया कि खिलाड़ियों की जन्म तिथि 2008 से 2009 के बीच होनी चाहिए। खिलाड़ियों की जन्म तिथि का सत्यापन उनके जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र से किया जाएगा। एक पासपोर्ट फोटो भी लाना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...