अलीगढ़, नवम्बर 17 -- अतरौली, संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के तीसरे दिन आज खेल मैदान रोमांचक मुकाबलों से सराबोर रहा। दिन की शुरुआत बालिका कुश्ती से हुई, जिसका शुभारंभ अतरौली नगर पालिका के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह लोधी एवं अलीगढ़ सांसद के सचिव उमेश उपाध्याय ने महिला पहलवानों से हाथ मिलाकर किया। कुश्ती में बालिका वर्ग की 21 प्रतिभागियों और बालक वर्ग में अंडर-16 व ओपन क्लास सहित कुल 86 पहलवानों ने विभिन्न भार वर्ग में दमखम दिखाया। वहीं वॉलीबॉल में बालिका वर्ग की 5 टीमों और बालक वर्ग की 13 टीमों ने शानदार मुकाबले खेले। कुश्ती मुकाबलों का संचालन ओलंपिक नियमों के आधार पर महिला कोच संगीता सिंह, एएमयू के कुश्ती कोच राकेश चौधरी और संयुक्त सचिव शोएब पहलवान द्वारा किया गया, जबकि वॉलीबॉल में निर्णायक नवीन कुमार बिट्टू, यतेन्द्र शर्मा, अवधेश राव और संजय स...