लखनऊ, मार्च 6 -- कुश्ती, बैडमिंटन सहित विभिन्न खेलों में दम दिखाएंगे खिलाड़ी उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग लखनऊ, संवाददाता। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग की देखरेख में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेल से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत सीनियर वर्ग (पुरूष एवं महिला) खेल प्रतियोगिता गुरुवार से शुरू हुई। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), युवा कल्याण एवं खेल गिरीश चन्द्र यादव ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, जूडो, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल के मुकाबले खेले जायेंगे। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के पूर्व विकास खंड स्तर पर प्रदेश के समस्त विकास खंडों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 2.5 लाख से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था। विकास खंड के विजयी खि...