दरभंगा, जुलाई 22 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। मिथिला के बाबाधाम कुशेश्वरस्थान में सावन की दूसरी सोमवारी को लगभग एक लाख के श्रद्धालुओं ने बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। चिलचिलाती धूप के बीच भी शिवभक्त दोपहर बाद तक लगातार लंबी-लंबी कतार में बने हुए थे। श्रद्धालुओं के जयकारों से मंदिर परिसर के साथ ही आसपास का क्षेत्र कुशेश्वरनाथ की भक्ति में डूबा रहा। चारों ओर हो रहे जयकारों से कुशेश्वरस्थान की फिजा भक्ति से भरी थी। मौसम की बेरुखी के बाबजूद युवा वर्ग के श्रद्धालुओं का उत्साह परवान पर था। पहली सोमवारी की अपेक्षा दूसरी सोमवारी को युवा श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गई। मंदिर परिसर में स्थानीय और आसपास के शिवभक्तों की भीड़ बाबा के श्रृंगार पूजा तक बनी रही। जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात 12 बजे से ही लोगों की भीड़ कुशेश्व...