दरभंगा, जुलाई 9 -- बिरौल। अनुमंडल मुख्यालय कार्यालय प्रकोष्ठ में मंगलवार को श्री श्री 1008 बाबा कुशेश्वरनाथ धार्मिक न्यास समिति की बैठक मंगलवार को अध्यक्ष सह एसडीओ बिरौल शशांक राज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में न्यास समिति की सदस्य कविता कुमारी को सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुना गया। आगामी श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को हर संभव बेहतर सुविधा उपलब्धता को लेकर चर्चा हुई। न्यास समिति के सदस्य मणि कान्त झा ने कहा कि श्रावणी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां जलार्पण के लिए आते हैं। सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैरिकेटिंग, स्नान घाट पर महिला श्रद्धालुओं के कपड़े बदलने, माइकिंग, शौचालय, सफाई व सभी मुख्य स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया। समिति के सचिव गोपाल नारायण चौधरी ने बताया कि पहली सोमवारी की संभावित भीड़ को देखते हुए प...