दरभंगा, फरवरी 26 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान में विश्वविद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव दिया गया है। यह प्रस्ताव प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार ने दिया है। यह बात उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों से कही। दरअसल गत सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त शिवगंगा घाट पर आरती मंच और नौका विहार के उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। उद्घाटन से पहले वे खगड़िया धर्मशाला में श्री श्री 108 बाबा कुशेश्वर नाथ महादेव मंदिर न्यास समिति के अधिकारी के लिए जीर्णोद्धार किए गए कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लोगों से विकास कार्यों पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान कार्यालय में उपस्थित स्थानीय विधायक अमन भूषण हजारी व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद शत्रुघ्न पासवान ने छात्रों की उच्च शिक्षा पर शिक्षाविदों की मांग को लेकर चर्चा की तो आयुक्त श्री कुमार ने कहा...