दरभंगा, मई 24 -- कुशेश्वरस्थान। मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) का विस क्षेत्र स्तरीय प्रशिक्षण नन्द किशोर उच्च विद्यालय सतीघाट के सभा कक्ष में हुआ। प्रशिक्षक श्रीकांत राय, देवेंद्र राय, घनश्याम ठाकुर तथा जयचन्द्र झा ने कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 221 से 268 तक के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में प्रोजेक्टर के माध्यम से बीएलओ के कार्य व दायित्व को विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण में बताया गया कि सामान्य तौर पर 18 वर्ष के भारत के कोई भी नागरिक मतदाता बनने के लिए प्रपत्र छह में ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। मतदाता बनने के लिए प्राप्त आवेदन का सत्यापन बीएलओ एप के माध्यम से किया जाता है। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र छह, मृत मतदाता के नाम विलोपन के लिए प्रपत्र सात तथा नाम संशोधन के लिए प्र...