दरभंगा, जुलाई 15 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। बाबा कुशेश्वरनाथ महादेव मंदिर के माली नारायणपुर निवासी राम एकबाल की मौत इलाज के दौरान डीएमसीएच में हो गई। सावन की पहली सोमवारी के दिन बाबा मंदिर के सामने शिवगंगा घाट पर स्थित धर्मशाला का छज्जा गिरने से नारायणपुर निवासी गांगो माली के 65 वर्षीय पुत्र राम एकबाल माली गंभीर रूप से घायल हो गए थे। स्थानीय स्तर पर उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच भेजा गया था। वहां देर रात में मौत हो गई। राम एकबाल की मौत की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार डीएमसीएच साथ गये परिजन राम एकबाल की मौत के बाद बिना पोस्टमार्टम के ही शव को लेकर गांव चले आए। शव के गांव पहुंचते ही पत्नी तारा देवी सहित स्वजनों का धैर्य जबाब दे दिया और सभी दहाड़ मारकर रो पड़े। पत्नी के रुदन से वहां मौजूद...