दरभंगा, दिसम्बर 2 -- कुशेश्वरस्थान पूर्वी। कुशेश्वरस्थान पूर्वी नगर पंचायत क्षेत्र के कुशेश्वरस्थान बाजार में आगामी तीन दिसम्बर से मुख्य सड़क से अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाएगा। नगर पंचायत कार्यालय की ओर से प्रसारित सूचना के अनुसार मुख्य सड़क एस एच 56 यादव टोल से धबौलिया गेट तक सड़क के दोनों किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने की जानकारी माइंकिंग कर दूकानदारों को दी जा रही है। माइंकिंग कर दूकानदारों से अपील की गई है कि तीन दिसम्बर से पहले सड़क और नाले पर हुए अतिक्रमण को हटा ले। नहीं तो तीन दिसम्बर को प्रशासनिक स्तर पर नियमानुसार कानुनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने के साथ ही आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...