दरभंगा, मई 15 -- एसएसपी के निर्देश पर बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष हरिद्वार शर्मा की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों और विभिन्न बैंक के सीएसपी संचालकों एवं स्वर्ण व्यवसायियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। थाना अध्यक्ष श्री शर्मा ने बैंक अधिकारियों सीएसपी संचालक तथा स्वर्ण व्यवसायियों से उनके प्रतिष्ठानों पर की गई सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष ने बैंक के अधिकारियों सीएसपी संचालक तथा स्वर्ण व्यवसायियों को अपने अपने प्रतिष्ठान में उच्च क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा निजी सुरक्षा गार्ड रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में बैंक, सीएसपी सेंटर तथा सोना चांदी के दुकान में लगातार अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। इसलिए इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सतर्क होना आवश्यक है। इस मौक...