गाजीपुर, फरवरी 8 -- गाजीपुर( दिलदारनगर)। क्षेत्र के खजुरी गांव में आयोजित जहांगीर स्पोर्टिंग क्लब की सात दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की देर रात में हुआ। फाइनल मुकाबले में कुशी की टीम ने खजुरी को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा किया। फाइनल मैच में कुशी की टीम ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए पांच सेट के मुकाबले में लगातार तीन सेट जीतकर विजय हासिल की। टूर्नामेंट में क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लिया। जिसमें कुशी और खजुरी की टीमों ने अच्छा प्रदर्शन के बल पर फाइनल तक पहुंचीं और खजुरी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। इस मुकाबला में मुख्य अतिथि बसपा के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद परवेज खान ने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। इसके बाद खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर खेल की भावना के साथ खेलने के लिए उत्साह वर्धन किया। इस पर खिलाड़ि...