गोरखपुर, अक्टूबर 19 -- कुसमही बाजार/हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर हाईवे पर एम्स थाना क्षेत्र के कुसमही जंगल स्थित तुर्रा नाले के समीप रविवार की सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बस की परिचालिका को हल्की चोटें आईं। सभी घायलों को स्थानीय पुलिस और राहगीरों की मदद से तत्काल एम्स अस्पताल भेजा गया। रविवार की सुबह करीब पौने छह बजे अनुबंधित बस कुशीनगर से सवारियां लेकर गोरखपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान जब बस कुसमही जंगल के तुर्रा नाले के पास पहुंची, तभी सामने से आ रही ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक संतोष तिवारी (48 वर्ष), निवासी तमकुही, कुशीनगर, यात्री ईसहाब अली, मुस्तफा पुत्र अली हसन (दोनों फाजिलनगर, कुशीनगर), समीर पुत्र हजरत अली (रसूलपुर, गोरखनाथ, गोरखपुर) तथा ट्रक...