कुशीनगर, जनवरी 26 -- कुशीनगर। गंगा, यमुना व सरस्वती के संगम स्थल प्रयागराज के कुंभ मेला में स्थान करने जाने के लिए श्रद्धालु अब निकलने लगे हैं। कुशीनगर से अब तक 52 बसों के माध्यम से 2080 श्रद्धालु कुशीनगर से प्रयागराज की यात्रा कर चुके हैं। कसया व पडरौना बस स्टेशन से श्रद्धालुओं को पहुंचाने के लिए सिकंदराबाद डिपो की 20-20 बसों को लगाया गया है। यह बसें सवारियों को सीधे मात्र पांच से सवा पांच सौ रूपये में पौने चार किमी की दूरी तय कराकर सिर्फ सात घंटा में संगम स्थली पहुंचा रही हैं। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से संचालित पडरौना डिपो में कुल 49 बसें संचालित होती हैं। इनमें परिवहन निगम की 29 तथा अनुबंधित 20 गाड़ियां शामिल है। निगम की 29 बसों में तीन एसी जनरथ बस सेवा शामिल है। निगम की 29 बसों में से आधा दर्जन बसें शटल सेवा में प्रयागराज में नि:शुल्...