गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। बिहार और कुशीनगर की ओर से गोरखपुर एयरपोर्ट आने में जाम की दिक्कत दूर होने वाली है। एयरपोर्ट से जगदीशपुर स्थित कोनी मोड़ तक सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। सड़क चौड़ी हो गई तो एक बड़े क्षेत्र को राहत मिलेगी। लोक निर्माण विभाग के पत्र पर वन विभाग ने सर्वे शुरू कर दिया है। सर्वे के बाद पता चलेगा कि फोरलेन सड़क की जद में कितने पेड़ आएंगे। उसके बाद तय होगा कि वन क्षेत्र में सड़क कितनी चौड़ी की जाए। अधिकारियों के अनुसार, प्रयास है कि सड़क चौड़ीकरण के काम में कम से कम पेड़ काटे जाएं। गोरखपुर से कुशीनगर- बिहार की यात्रा सड़क मार्ग से हो या उधर से कोई गोरखपुर शहर में आए तो कुसुम्ही बाजार और कोनी मोड़ के बीच जाम लगता है। इसमें कई बार एयरपोर्ट के यात्री भी फंस जाते हैं और देर हो जाती है। ...