कुशीनगर, दिसम्बर 4 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री कहा है कि कुशीनगर से उड़ान शुरू नहीं होने की वजह एयरलाइन कंपनियों की ओर से इसकी इच्छा नहीं जताना है। ऐसे हवाईअड्डों से विमानों का आवागमन एयरलाइन कंपनियों की इच्छा के आधार पर किया जाता है। कुशीनगर हवाईअड्डे को वीएफआर से जाईएफआर में अपग्रेड किया गया है, जिससे रात की लैंडिंग सक्षम हो गई है। एयरलाईनों को इस अपग्रेडेशन के बारे में सूचित कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई स्लॉट अनुरोध प्राप्त नहीं हुआ है। उड़ान योजना के तहत, एयरलाइन कंपनियां, विमान की कमी के कारण कुशीनगर को जोड़ने वाले मार्गों पर परिचालन करने में असमर्थ रही हैं। राज्य सभा सांसद आरपीएन सिंह ने सदन में नागर विमानन मंत्री से यह सवाल पूछे थे कि कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन के संचालन और विकास की दिश...