देवरिया, फरवरी 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। ओपेन स्टेट आमंत्रण सीनियर पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेले गए। इसमें कुशीनगर ने देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन को तीन विकेट से और दूसरे मैच में देवरिया छात्रावास ने कानपुर छात्रावास को आठ रन से हराया। फाइनल मैच 18 फरवरी को कुशीनगर और देवरिया छात्रावास के बीच 10 बजे से खेला जाएगा। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह और विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. आनन्ददेश्वर पांडेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि ने कहाकि पूरे समर्पण भाव से खिलाड़ी प्रतियोगिता में खेलें। हार जीत खेल का एक पहलू है। क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच कुशीनगर व देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के बीच खेला गया। देवरिया ...