कुशीनगर, मई 27 -- कुशीनगर। स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज कुशीनगर के प्राचार्य डॉ. आरके शाही को एनएमसी (नेशनल मेडिकल कमीशन) ने इस्पेक्टर की जिम्मेदारी सौंपी है। वह लक्षद्वीप, कर्नाटक और गोवा के मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट एनएमसी को सौंपेंगे। नेशनल मेडिकल कमीशन की तरफ से नए अथवा पहले से संचालित मेडिकल कॉलेजों की जांच कराई जाती है। कुशीनगर मेडिकल कॉलेज को लाइसेंस जारी करने तथा इसे संचालित करने योग्य पाए जाने की स्वीकृति एनएमसी की तरफ से नियुक्त निरीक्षकों की तरफ से मिलने के बाद ही संचालन शुरू हुआ था। प्राचार्य डॉ. आरके शाही ने बताया कि ऐसे ही उन्हें भी दूसरे राज्यों में संचालित तथा नए खुलने वाले मेडिकल कॉलेजों की जांच कर अपनी रिपोर्ट देने के लिए इंस्पेक्टर नियुक्त किया गया है। इन कॉलेजों में एमबीबीएस के छात्रों के लिए उप...