देवरिया, सितम्बर 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। अखिल भारतीय रौनियार समाज के तत्वावधान में महाराजा हेमचंद विक्रमादित्य की जयंती समारोह, विजय दिवस, कुशीनगर जनपद का चुनाव, नगर कमेटियों की समीक्षा एवं गठन का कार्यक्रम तय हुआ है। इसकी तैयारी बैठक कुशीनगर जिले रामकोला में 21 सितंबर रविवार समय दो बजे से नगर अध्यक्ष बलराम रौनियार के कैम्प कार्यालय पर होगी। यह जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार रौनियार ने बताया कि बैठक में यह भी तय होगा कि किस नगर में कब जयंती समारोह का आयोजन होगा। इसी क्रम में सलेमपुर में 5 अक्टूबर को आयोजन प्रस्तावित है। भाटपाररानी व देवरिया का डेट तय होना है। उन्होंने बताया कि इस बार गोरखपुर मंडल स्तर पर जयंती समारोह, विजय दिवस, कुशीनगर जनपद का चुनाव 26 अक्टूबर दिन रविवार को रामकोला स्थित नगर अध्यक्ष के विवाह भवन प...