कुशीनगर, मई 29 -- कुशीनगर। जनपद में धान के बीज का खेप पहुंचने से राजकीय कृषि गोदामों के माध्यम से किसानों में वितरण होना शुरू हो गया है। अब तक 18 हजार किसानों में 1455 कुंतल बीज का वितरण किया जा चुका है। गुरूवार को 285 कुंतल धान का बीज जिले में पहुंच रहा है। उसका वितरण किया जायेगा। कृषि विभाग ने पिछले साल से अधिक 2259 कुंतल धान के बीज की डिमांड उच्चाधिकारियों से करते हुए मंगवाने में जुटा है। जिले के 14 ब्लॉकों में स्थित राजकीय कृषि गोदामों के माध्यम से किसानों को बीज व कीटनाशक आदि दवाओं का वितरण होता है। जनपद के किसानों में 2259 कुंतल बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। वहीं पिछले साल 36 हजार किसानों में 2200 कुंतल धान के बीज का वितरण हुआ था। जनपद को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पिछले 20 मई को जिले में 1455 कुंतल धान के बीज का आपूर्ति प्राप्...