सिद्धार्थ, अक्टूबर 13 -- कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसैना में सोमवार को सुबह लोहे का एंगल छत पर चढ़ाते समय अचानक लोहे का इंगल घर के पास से गुजर रही 11हजार विद्युत करंट में सट गया। विद्युत करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर दर्दनांक मौत हो गई। वही छुड़ाने गये मृतक का बेटा व बड़ा भाई भी विद्युत की चपेट में आने से घायल हो गये है। जिनका इलाज एम्स गोरखपुर में चल रहा है। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसैना निवासी उमेश उर्फ गब्बर यादव पुत्र हरी यादव उम्र 43 वर्ष सोमवार को सुबह अपने मकान के छत पर लोहे का इंगल चढ़ा रहे थे। अचानक लोहे का इंगल मकान के पास से गुजर रहे 11हजार विद्युत करंट के तार में सट गया।लोहे के राड में हाईटेंशन विद्युत तार उतर जाने से लोहे को हाथ में पकड़े उमेश उर्फ गब्बर यादव विद्युत की चपेट में आने से धू धू कर...