कुशीनगर, जुलाई 2 -- कुशीनगर। तमकुही राज थाना क्षेत्र के परसौन में बुधवार को सुबह एक युवक और एक किशोरी की लाश संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकी मिली। पुलिस की प्राथमिक जांच में ही स्पष्ट हो गया कि हत्या के बाद दोनों शव लटकाए गए है। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, किशोरी का चेहरा बुरी तरह से कुचल दिया गया था। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अग्रिम कार्यवाही में जुटी है। मृतकों की पहचान परसौन निवासी राहुल निषाद 20 पुत्र अशर्फी निषाद और आशु 15 वर्ष पुत्री रामदेव कुशवाहा के रूप में हुई है। जिस बाग में पेड़ से शव लटके थे, वह जगह के चाचा के घर से 100 मीटर दूर है। किशोरी के पिता ने बताया कि उसकी लड़की कल सुबह से घर से गायब थी। पिता ने इसकी तहरीर भी पुलिस को दी थी। किशोरी बगल के स्कूल में कक्षा 8 पढ़ती थी।पु...