पडरौना, अक्टूबर 13 -- रामकोला (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से रुपये निकालकर घर जा रहे बुजुर्ग से बदमाशों ने एक लाख रुपये छीन लिए। बुजुर्ग ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। रामकोला पुलिस छानबीन कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित ने घटना की सूचना देने में काफी देर कर दी। रामकोला नगर पंचायत के वार्ड नंबर-12 मां धर्मसमधा नगर (धर्मसमधा गांव) निवासी मुस्तफा सोमवार को दिन में लगभग 11 बजे पंजाब नेशनल बैंक की रामकोला शाखा से एक लाख रुपये निकाले। वह रुपये जेब में रखकर साइकिल से अपने घर जाने लगे। अभी वह रामकोला-पडरौना रोड स्थित धर्मसमधा मंदिर के पूरब से अपने घर मस्जिद वाली रोड पर मुड़े थे, तभी धर्मशाला पोखरे के किनारे मैरेज हाल से थोड़ा पहले एक बाइक पर सवार दो लोगों ने उन्हें रोक लिया। बुजुर्ग बताते हैं कि ए...