कुशीनगर, अप्रैल 30 -- कसया, हिन्दुस्तान संवाद। पर्यटन विभाग की तरफ से करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन साउंड एंड लाइट शो के लंबित होने को लेकर डीएम ने मातहतों के पेंच कसे हैं। उनके सख्त रूख से अफसर मंगलवार दोपहर बाद निर्माणाधीन स्थल रामाभार स्तूप पहुंचे, जहां उन्होंने पर्यटन अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई। परियोजना को जल्द मूर्त रूप में स्थापित कर चालू कराने का निर्देश दिया। पर्यटन विभाग कुशीनगर में रामाभार स्तूप परिसर में साउंड एंड लाइट शो के लिए निर्माण कार्य करा रहा है। मौजूदा समय में स्थल पर स्क्रीन, कंट्रोल कक्ष, जनसेट आदि लगाया जा चुका है, लेकिन लंबे समय से शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि पूर्व में शो के स्क्रीप्ट आदि का प्रदर्शन हो चुका है। मामूली परिवर्तन के बाद स्वीकृत किया गया है। इसके बावजूद अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है। मामले...