कुशीनगर, अप्रैल 21 -- कुशीनगर। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम भजनछपरा में रविवार की रात 2 बजे के आसपास बहन की शादी के दौरान शामियाना की लोहे की पाईप में करंट उतर गया। चपेट में आकर दुल्हन के 25 वर्षीय बड़े भाई की मौत हो गई। शादी वाले घर में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम भजनछपरा निवासी मुन्ना कन्नौजिया के तीन पुत्र और पांच पुत्रियां हैं। इसमें से सबसे बड़ा दरोगा कन्नौजिया है।जिसकी शादी हो चुकी है।और इसके दो छोटे बच्चे हैं। रविवार को दरोगा की छोटी बहन सीमा उर्फ प्रियंका की महराजगंज जिले के ठूठाबारी थाना क्षेत्र के ग्राम बरगदवा से बारात आई थी। जिसमें लोहे के पाईप का शामियाना लगाया गया था। द्वारपूजा होने के बाद लगभग दो बजे बहन की शादी का रस्म चल रहा था।इसी दौरान शामिया...