कुशीनगर, नवम्बर 4 -- कुशीनगर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कुशीनगर स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजनेताओं के ट्रांजिट विजिट की भरमार है। मंगलवार की सुबह असोम के सीएम और शाम को गृह मंत्री पहुंचेंगे। वहीं आगामी आठ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच कर बिहार जाने के लिए रवाना होंगे। इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। इसकी तैयारियों में प्रशासन जुटा हुआ है। एसपी केशव कुमार ने बताया कि कुशीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार की सुबह 11 बजे असोम के सीएम हेमंता विस्वाशर्मा पहुंच कर बिहार के लिए रवाना होंगे। शाम को चार बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। बताया कि आगामी 8 नवंबर को ढाई बजे पीएम नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट पर ट्रांजित विजिट पर पहुंचेंगे। इन राजनेताओं के एयरपोर्ट पर पहुंचने को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। एसपी...