कुशीनगर, दिसम्बर 31 -- कुशीनगर। कसया थाना क्षेत्र के जुड़वनिया गांव के पास मनबढ़ों ने बुधवार को दिनदहाड़े नौकाटोला गांव के अंबरपुर टोला निवासी 22 वर्षीय निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान पुत्र संतोष सिंह की गला रेत कर हत्या कर दी और फरार हो गए। मनबढ़ पास के गांव के निवासी दूसरे संप्रदाय के बताए जा जा रहे हैं। इस सूचना पर हिन्दूवादी संगठनों के लोगों की गांव में जुटान शुरू हो गयी है। महौल गरम होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गयी है। परिजनों ने बताया निशांत बुधवार को दोपहर बाद गांव से थोड़ी दूर पर स्थित जुड़वनिया गांव की ओर गया था। वहां उसकी बगल गांव के मनबढ़ों से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। मनबढ़ों की संख्या चार बतायी गयी है। इसी दौरान चारों ने मिलकर धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया और उसे तड़पता छोड़ कर फरार हो गए। परिजनों को जानकारी ह...