कुशीनगर, मार्च 17 -- पडरौना (कुशीनगर), निज संवाददाता। कुशीनगर जिले के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के कर्मा बाबा स्थान नहर पुलिया के समीप रविवार की रात मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी पशु तस्कर को पुलिस ने दबोच लिया। जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। कुबेरस्थान थाना क्षेत्र में एक पशु तस्कर होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर योजना बनाकर पुलिस टीमों का गठन किया गया। थाना कुबेरस्थान, थाना जटहा बाजार, थाना विशुनपुरा और स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम कुबेस्थान क्षेत्र के कर्मा बाबा मन्दिर नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल आती दिखाई दी। पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पैर...