कुशीनगर, अक्टूबर 2 -- खड्डा (कुशीनगर) हिन्दुस्तान संवाद खड्डा क्षेत्र के ग्राम भेडीजंगल के टोला आजाद नगर में झोपड़ी में सो रहे एक किशोर को चाकू मारकर भाग रहे आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस के हवाले किया है। पुलिस आरोपी युवक को कब्जे में लेते हुए तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है। तो वहीं घायल युवक का ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुर्कहा में चल रहा है। खड्डा क्षेत्र के ग्राम भेडीजंगल के पिपरिया निवासी विकास अपने आधा दर्जन दोस्तों के साथ सिसवा बाजार दुर्गा पूजा का मेला देखने गया था। जहां भेड़ी जंगल के आजाद नगर निवासी सूरज व रितेश से उनका किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। लेकिन लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। लेकिन दोनों गोल भेड़ी जंगल पुल पर पहुंचा तों फिर भिंड गया। लेकिन उधर से मेला देखकर गुजर रहे लोगों ने बीच-...