कुशीनगर, नवम्बर 23 -- बरवां रतनपुर (कुशीनगर), हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के खड्डा तहसील परिसर में रविवार को एक बहू का ससुर को चप्पल से पिटाई करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। रविवार को वायरल हुए वीडियो में एक बहू अपने 55 वर्षीय ससुर कह खड्डा तहसील परिसर में पिटाई कर रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर में खड्डा तहसील परिसर में बुजुर्ग रजिस्ट्रार के पास अपनी भूमि के विषय में कुछ कागजात सही करने आया था‌। कुछ देर में उसकी बहू आई, जो ससुर के कार्यों से खुश नहीं थी। देखते-ही-देखते तहसील परिसर में कहा सुनी होने लगी और बहूं अपने ससुर की चप्पल से पिटाई करनी शुरू कर दी। एक मिनट के वीडियो में पिटाई के दौरान फरियादी तमाशबीन बने रहे। किसी ने बीच ब...