गोरखपुर, अप्रैल 23 -- कुशीनगर। हिन्दुस्तान टीम कुशीनगर के रामकोला थाने के मुख्य पश्चिमी गंडक नहर पर सिंगहा रेगुलेटर के समीप बुधवार को भोर में पशु तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। इसमें दो पशु तस्कर पैर में गोली लगने से घायल हो गए है। यह दोनों पिक अप पर 9 प्रतिबंधित पशुओं को क्रूरता पूर्वक लाद कर वध के लिए बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने नौ प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो तमंचा व कारतूस बरामद किया है। कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार की रात थाना रामकोला क्षेत्र में पशु तस्करों के होने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर तत्काल ...