नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, (वि.सं.)। विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आगामी 26 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ करेंगे। यह देश का 450वां डाक पासपोर्ट केंद्र होगा। विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी, सांसद जगदंबिका पाल, कुंवर रतनजीत प्रताप सिंह तथा विजय कुमार दुबे भी मौजूद रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने हर लोकसभा क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। उसी दिशा में यह कदम उठाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...