कुशीनगर, जून 12 -- पडरौना (कुशीनगर), निज संवाददाता। कुशीनगर के पटहेरवा क्षेत्र से पुलिस ने पाकिस्तानी नागरिक को भारतीय पहचान पत्रों के साथ गिरफ्तार किया है। वह 1957 में लंबी अवधि के वीजा (एलटीवी) पर यहां आया था। 2023 से वीजा का नवीनीकरण नहीं हुआ था। इस दौरान उसने फर्जी आधार, पैन, आयुष्मान व राशन कार्ड बनावा लिया। पुलिस ने भारतीय पहचान बनवाने में मददगार सीएचसी संचालक समेत दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बुधवार को प्रेसवार्ता में बताया कि पटहेरवा पुलिस ने एलटीवी वीजा पर रह रहे पाकिस्तानी नागरिक सेराजुल हक को गिरफ्तार किया है। वह पटहेरवा थानान्तर्गत पिपराकनक के गगलवा चैनपट्टी में रह रहा था। सेराजुल हक ने यहां फर्जी तरीके से आधार कार्ड, निर्वाचन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व पैन कार्ड भी बनवा लिया था। इन दस्...