कुशीनगर, दिसम्बर 3 -- यूपी के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां कसया थाना क्षेत्र के फोरलेन पर पकवा इनर के पास एक अनियंत्रित डंपर ने अचानक कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर में गोरखपुर की ओर जा रहे डंपर ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इसके बाद डंफर चालक ने नियंत्रण खो दिया और दूसरी लेन पर चला गया। यहां विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार, ई रिक्शा, ट्रैक्टर व ट्रक में एक-एक कर टक्कर मारी। यह सभी वाहन पलट गए। इसके बाद डंफर सर्विस लेन की डिवाइडर से टकरा कर रुका। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। तीन ...