कुशीनगर, अक्टूबर 31 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के रकबा जंगली पट्टी में एपी तटबंध किनारे इसरो, इन-स्पेस और एनएसआईएल (न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड) के वैज्ञानिकों की संयुक्त टीम की निगरानी में आयोजित की गई चार दिवसीय राष्ट्रीय कैनसेट रॉकेट प्रतियोगिता में 37 कैनसेट व मॉडल रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया गया। पूर्वांचल के दूर दराज के ग्रामीण इलाके में आयोजन की सफलता ने वैज्ञानिकों की टीम को उत्साह से लबरेज कर दिया। हालांकि मौसम बेहद प्रतिकूल रहा और कई बार नेटवर्क की समस्या से युवा वैज्ञानिकों को जूझना पड़ा। देवरिया के सांसद शशांक मणि त्रिपाठी की विशेष पहल पर आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल कुल 71 रॉकेट एवं कैनसेट का प्रक्षेपण किया जाना था। पहले ही दिन से मौसम की खराबी ने वैज्ञानिकों को परेशान किया, बवाजूद इसके सोमवार को चार,...