कुशीनगर, मई 1 -- पडरौना, निज संवाददाता। जनपद में बहुप्रतीक्षित डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का बुधवार को जनपद मुख्यालय रवींद्रनगर में केंद्रीय राज्यमंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विदेश मंत्रालय कीर्तवर्धन सिंह और केंद्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं संचार मंत्रालय डॉ. चंद्र शेखर पेम्मासानी ने भव्य उद्घाटन किया। कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे, देवरिया शशांक मणि त्रिपाठी, डुमरियागंज के सांसद जगदंबिका पाल और राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह सहित सभी विधायक भी इस एतिहासिक क्षण के गवाह बने। शिलापट्ट अनावरण और केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय मंत्री कीर्तवर्धन सिंह ने कहा कि पासपोर्ट कार्यालय खुल गया, अब घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान को लेकर आवाज उठाएंगे। बुधवार को जनपद मुख्यालय पर देश के 450 वें डाकघर पासपोर्ट सेवा ...