पडरौना, जून 8 -- पडरौना/पिपराघाट (कुशीनगर), निज संवाददाता। कुशीनगर जिले के सेवरही क्षेत्र के पिपराघाट देवनारायण टोला में एक महिला की तबीयत बिगड़ जाने पर उसे चारपाई पर लादकर अस्पताल ले जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। समय से चिकित्सकीय सुविधा न मिलने के कारण उसकी मौत हो गई। वीडियो वायरल करने वाले शख्स ने एंबुलेंस न मिलने की वजह से महिला को चारपाई पर ले जाने की बात कही है। हालांकि, आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। घटना 4 जून की बताई जा रही है। गमगीन परिवारीजन इस बारे में कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि राम प्रसाद निषाद की पत्नी प्रभावती घटना के दिन दोपहर तक खेत में काम करके वापस आई। उसके बाद हैंडपंप पर हाथ-मुंह धो रही थी, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर गई।...