कुशीनगर, अगस्त 5 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को छापेमारी कर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय के बाबू को घूस लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। वह विभाग के ही एक वार्ड ब्वाय की चिकित्सा प्रतिपूर्ति की बिल तैयार करने के लिए 18 हजार रुपये घूस ले रहा था। एंटी करप्शन की टीम ने उसके खिलाफ पडरौना कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जिले के अहिरौली बजार थानान्तर्गत सिहुलिया निवासी ध्रुव नारायण ओझा पुत्र स्व रामअधार ओझा हाटा तहसील के सकरौली स्थित आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय में वार्ड ब्वाय हैं। उन्होंने पिछले दिनों चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लिए क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के कार्यालय में आवेदन किया था। नियमानुसार भुगतान के लिए कार्यालय के कनिष्ठ सहायक को बिल बनाकर प्रेष...