कुशीनगर, अक्टूबर 28 -- कुशीनगर। जनपद के तमकुहीराज तहसील क्षेत्र में एपी तटबंध किनारे बसे रकबा जंगलीपट्टी में शुरू हुए चार दिवसीय इन-स्पेस मॉडल रॉकेट्री/कैनसेट इंडिया स्टूडेंट कंपटीशन-2025 के दूसरे दिन मंगलवार को 20 कैनसेट के सफल लांचिंग के लिए युवा वैज्ञानिकों की टीम तैयारियों में जुटी रही। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार शाम 5 बजे तक सफल लांचिंग प्रक्रिया पूरी करने का दावा वैज्ञानिकों की टीम द्वारा किया जा रहा है। सोमवार को इस कार्यक्रम के तहत चार रॉकेट का सफल परीक्षण एवं रिकवर युवा वैज्ञानिकों द्वारा किया गया था। तमकुहीराज के रकबा जंगली पट्टी में सोमवार से गुरुवार तक चलने वाले इस वैज्ञानिक राकेट लांचिंग प्रक्षेपण कार्यक्रम को एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के दिशा-निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के पहले दिन यु...