कुशीनगर, मार्च 27 -- कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस ने रविन्द्र नगर धूस थाना क्षेत्र में कांबिंग के दौरान फरार पशु तस्कर को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पिकअप पर लदे नौ प्रतिबंधित पशुओं के साथ दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर कार्रवाई में जुटी है। कुशीनगर में अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन एवं पुलिस उप-महानिरीक्षक गोरखपुर रेंज के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। इसके तहत गुरुवार को थाना रविन्द्र नगर धूस क्षेत्र में पशु तस्करी की सूचना प्राप्त हुई ।इस पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया, जिसमें थाना रविन्द्र नगर धूस, साइबर सेल व कोतवाली पडरौना की संयुक्त पुलिस टीम द्व...