कुशीनगर, सितम्बर 8 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम भजन छपरा में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आस-पास शोहदों का जमावड़ा लग रहा है। इससे परेशान होकर विद्यालय की वार्डन ने इसकी तहरीर पुलिस को सौंपकर छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा ऑपरेशन मजनू चलाकर जिले की छात्राओं की सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। इसके बावजूद खड्डा थाना क्षेत्र में स्कूल आने-जाने के समय बाइक पर सवार शोहदे छात्राओं पर अभद्र टिप्पणी व छींटाकशी करते हुए बेखौफ घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं। इधर खड्डा क्षेत्र के भजन छपरा गांव में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के आसपास गांव के मनबढ़ युवक दिनके तीन बजे के बाद मंडराते रहते हैं। इसकी जानकारी होने के बाद प्रधानाचार्य विद्यावती देवी ने थाने में तहरीर देक...