गाजीपुर, जनवरी 3 -- सिधागरघाट, हिन्दुस्तान संवाद। कासिमाबाद स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए मुकाबले में कुशीनगर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिद्धार्थनगर को 26 रन से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशीनगर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। टीम की ओर से पवन ने 40 रन, निखिल ने 34 रन, शिवेंद्र ने 25 रन और राहुल ने 27 रन की अहम पारियां खेलीं। सिद्धार्थनगर की तरफ से राजन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। 172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धार्थनगर की टीम संघर्ष के बावजूद 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 145 रन ही बना सकी। टीम की ओर से देवराज ने सर्वाधिक 47 रन और सफीकुर ने 29 रन बनाए। कुशीनगर की ओर ...