महाराजगंज, जनवरी 14 -- सिसवा, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय महात्मा गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में आयोजित सिसवा प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन नेपाल ने कुशीनगर की टीम को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। कुशीनगर और नेपाल के बीच हुए मैच में कुशीनगर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल ने सद्दाम के 37, अशरफ के 33 और मंजीत के 21 रनों की मदद से 12 ओवरों में 145 रन बनाए। कुशीनगर के महिपाल और गोलू ने दो-दो विकेट हासिल किए। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कुशीनगर की टीम ने वीर सिंह के 37, जायद के 36 और मुलायम के 26 रनों के बावजूद केवल 137 रन ही बना सकी। मुकाबला नेपाल ने जीत लिया। अंपायर की भूमिका मनीष मद्धेशिया और देवेन्द्र ने निभाई। इस दौरान गंगासागर जायसवाल, स्वप्न राज सिंह, राजू सिंह, अमन सिंह, गुफरान, सत...