कुशीनगर, जुलाई 18 -- कुशीनगर, वरिष्ठ संवाददाता। जिले को पडरौना रैक प्वांट से गुरुवार को 1325 एमटी यूरिया और मिली है। इसमें 530 एमटी पीसीएफ और 795 एमटी खाद निजी क्षेत्र को आवंटित की गयी है। 19 जुलाई को भी जिले को 1200 एमटी खाद जिले को मिलेगी। इस तरह जिले में भरपूर खाद उपलब्ध है। जिला कृषि अधिकारी डॉ मेनका सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ अभियान में किसान बंधुओं द्वारा धान एवं गन्ना का टाप ड्रेसिंग का कार्य किया जा रहा है। खरीफ फसलों के लिए सभी प्रकार के उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। जनपद में कुल 8275 एमटी यूरिया, 3551 एमटी डीएपी, 1051 एमटी एमओपी एवं 4131 एमटी एनपीके उपलब्ध है। किसान तय मात्रा में ही खाद का प्रयोग करें। एचयूआरएल कम्पनी से 490.5 एमटी खाद पीसीएफ को आवंटित कर दिया गया है। 19 जुलाई को भी 1200 एमटी कृभको की यूर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.